#सुप्रीम कोर्ट @ कोरोना वायरस# sanjay sir

0

 Easy Study blog प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के  क्विज में–सुप्रीम कोर्ट और कोरोना वायरस से जुड़े  हुये  प्रश्नों को  शामिल किया गया  है। 

1.सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को किस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है?

Answer -तेलंगाना

2 गृह मंत्रालय ने हाल ही में किस सांसद एवं अभिनेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है?

 Answer-सनी देओल

3 साल 1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले निम्न में से किस पहलवान का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

 Answer-श्रीपति खांचनाले

4 विजय दिवस (Vijay Diwas)  को  किस दिन मनाया जाता है?

 Answer-16 दिसंबर

5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में कितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्या स किया?

 Answer-तीन

6 हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है?

Answer-इंटरसेप्टर सी-454

7 किस देश के प्रधानमंत्री अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे?

Answer-ब्रिटेन

8 ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत और किस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गयी?

Answer- म्यांमार

Indian Navy की  ताकत में बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है -



भारतीय नौसेना की शक्ति बढ़ाने वाला पोत ‘हिमगिरि' 14 दिसंबर 2020 को नौसेना में शामिल हो गया. रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसइ) द्वारा प्रोजेक्ट 17ए के तहत निर्मित रडार की नजरों से बच सकने वाले पहले युद्धपोत आइएनएस हिमगिरि का जलावतरण कोलकाता में किया गया. 

 माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कच्छ में विभिन्न प्रकार की विकास परियोजनाओं का  शिलान्यास किया-

 




1 -कच्छ में विलवणीकरण संयंत्र: 


• गुजरात सरकार कच्छ के मांडवी में नए विलवणीकरण संयंत्र (डिसेलीनेशन प्लांट) के माध्यम से समुद्री जल को पीने के पानी में बदलने की दिशा में आवश्यक कदम उठा रही है.

• यह 10 करोड़ लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला प्लांट गुजरात में सौनी नेटवर्क, नर्मदा ग्रिड और उपचारित अपशिष्ट जल अवसंरचना के पूरक के तौर पर गुजरात में जल सुरक्षा को मजबूत करेगा.
• यह विलवणीकरण संयंत्र देश में सस्ते और टिकाऊ जल संसाधन संचयन के लिए भी फायदेमंद होगा.
• लखपत, अब्दसा, मुंद्रा, और नखत्राणा तालुका के सभी क्षेत्रों में लगभग 8 लाख नागरिकों को इस नवीनतम संयंत्र से स्वच्छ पेयजल मिलेगा.

2- हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क: 



 कच्छ में विघकोट गांव के पास स्थित यह पार्क भारत का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन पार्क होगा और यह नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन को 30 गीगावाट तक ले जाएगा. यह हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क 72,600 हेक्टेयर भूमि में फैला होगा.


3 -पूर्णतया स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र: 



प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गुजरात यात्रा में, पूरी तरह से स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र की आधारशिला भी रखी. यह सरहद डेयरी अंजार, कच्छ में स्थित है. इस नए संयंत्र में प्रतिदिन 2 लाख लीटर दूध को संसाधित करने की क्षमता होगी और इसकी लागत 121 करोड़ रुपये होगी.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !