#Ramnvami#रामनवमी2022#ramnavami #ram #jaishreeram #ramayana #india #lordrama #hindu #sitaram #hinduism #lordram #rama #ramnavmi #hanuman #jaishriram #navratri #lordhanuman #happyramnavami #shriram #jaihanuman #shreeram #sita #harharmahadev #festival #mahadev #ramji #staysafe #stayhome #bhfyp #love #hanumanji#sanjaysireasystudy

0


 शास्त्रों में नवरात्रि व्रत पारण के लिए नवमी तिथि को समापन या दशमी तिथि को उत्तम माना गया है. नवमी के दिन सूर्योदय से पहले उठ स्नान कर लें और साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद नवमी के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा करें. इसके बाद मां को फल, फूल, पान, सुपारी अक्षत और सिंदूर अर्पित करें और हवन करने के बाद कन्या पूजन करें. 



कन्या पूजन में नौ कन्याओं और एक लंगूर को भोजन करवाएं. पारण के लिए नवमी तिथि के समापन या दशमी तिथि के आरंभ पर पारण करें. अगर दशमी को पारण करते हैं तो सूर्योदय के बाद पारण करना उत्तम माना गया है. मान्यता है कि व्रत का पारण माता का प्रसाद खाकर ही करें. इससे आपको व्रत का पूरा फल मिलेगा और मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होंगी.

          चैत्रे नवम्यां प्राक् पक्षे दिवा पुण्ये पुनर्वसौ ।
           उदये गुरुगौरांश्चोः स्वोच्चस्थे ग्रहपञ्चके ॥
            मेषं पूषणि सम्प्राप्ते लग्ने कर्कटकाह्वये ।
         आविरसीत्सकलया कौसल्यायां परः पुमान्।।

राम नवमी का त्यौहार भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। महाकाव्य रामायण के अनुसार अयोध्या के राजा दशरथ की तीन पत्नियाँ थीं लेकिन बहुत समय तक कोई भी राजा दशरथ को संतान का सुख नहीं दे पायी थी। जिससे राजा दशरथ बहुत परेशान रहते थे

आप सभी को Easy Study की तरफ से इस पावन पर्व रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !