#worldgk #currentaffairs2020 #govtexam #gktraining #indiagk #generalknowledgeindia #gkelite #gktoday #currentaffairs #gkworld#currentevents #currentaffairsquiz #gkindia #hindigk #competitiveexams #generalknowledgefollow #motivationmilestone#currentevents #currentaffairsquiz #gkindia #hindigk #competitiveexams #generalknowledgefollow #motivationmilestone #ips #upscexam #upscmotivation#knowledgefollow👉 #banking #quiz #gkquiz #railwayexams #ssccgl #sscchsl #rrbntpc #reasoning #ncert# #ips #upscexam #upscmotivation#easystudysanjaysir

0

 हम हजारों सामान्य ज्ञान के प्रश्नोतर ले कर  आये है, जो कि  बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप उस समय अधिक स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं तो आज मेहनत करना बहुत जरुरी है इस लिये  थोड़ा समय निकाल कर इस पोस्ट को पड़ ले तो आगे आने वाले समय में बहुत की लाभ दायक होगी| 

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है. 

Best Motivation thought

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.



प्रश्न 1 - "HIV" का पूरा नाम लिखिए।
उत्तर – HIV = Human Inimuno Deficiency Virus
(एच० आई० वी० =ह्यूमैन इम्यूनो डेफिसियेन्सी, वाइरस) । 

प्रश्न 2 - निम्नलिखित रोगों के कारकों का प्राणिवैज्ञानिक नाम लिखिए
उत्तर-  मलेरिया = Plasmodium vivex (व अन्य जातियाँ)
अमीबी पेचिश = Entamoeba histolytica

प्रश्न 3- B लिम्फोसाइट् के कार्य बताइये। 
उत्तर- ये कोशिकायें तरल प्रकृति की प्रतिरक्षी अनुक्रियायें करती हैं।

प्रश्न 4- ट्रिपैनोसोमा से कौन-सा रोग उत्पन्न होता है? इसके रोगवाहक परपोषी का नाम बताइये। 
उत्तर- ट्रिपैनोसोमा (Trypunosoma sp.) से अफ्रीकी निद्रा रोग (sleeping sickness) नामक रोग उत्पन्न होता है, इसका वाहक परपोषी सी-सी मक्खी (Ise-ise fly) है।

प्रश्न 5- मनुष्य में प्रोटोजोआ से होने वाले एक रोग का नाम लिखिये। रोगजनक जन्तु का नाम भी लिखिये।
उत्तर- अमीबीय पेचिश (amoeboid dysentery); रोगजनक-एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका (Entamoebu histolytica) 

प्रश्न 6- मनुष्य में रोग उत्पन्न करने वाले किन्हीं दो जीवाणुओं का नाम लिखिये।
उत्तर - विब्रियो कॉलेरी तथा डिप्लोकॉकस न्यूमोनी जीवाणु मनुष्य में क्रमश: हैजा व निमोनिया रोग उत्पन्न करते हैं।

प्रश्न 7 - मक्खियों द्वारा फैलाये जाने वाले रोगों के उदाहरण बताइये।
उत्तर- आमातिसार, अतिसार, मोतीझरा, सुजाक रोग, पेचिश, हैजा आदि मक्खियों द्वारा फैलने वाले रोग हैं। 

प्रश्न 8-एड्स रोग से शरीर का कौन-सी प्रमुख हानि होती है?
 उत्तर- एड्स रोग से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता नष्ट हो जाती है। 

प्रश्न 9-एड्स के अतिरिक्त एक अन्य यौन जनित रोग का नाम बताइये तथा इसका कारण भी बताइये।
उत्तर- एड्स के अतिरिक्त अन्य यौन जनित रोग आतशक (syphilis) है, जिसका कारण एक जीवाणु होता है।

प्रश्न 10–सक्रिय प्रतिरक्षा क्या है?
उत्तर- किसी रोग के बाद शरीर का बढ़ा हुआ प्रतिरक्षण सक्रिय प्रतिरक्षा होता है।

प्रश्न 11-टी-लिम्फोसाइट्स का किस भाग में विभेदन होता है?
उत्तर- थाइमस ग्रन्थि में 

प्रश्न 12– एलेर्जेन (allergen) क्या होते हैं?
उत्तर- एलेर्जेन (allergen) एलर्जी उत्पन्न करने वाले पदार्थों को कहते हैं।
 
प्रश्न 13- प्रतिरक्षा तन्त्र की अत्यधिक सक्रियता से कौन-सा रोग हो जाता है?
 उत्तर- प्रतिरक्षा तन्त्र की अत्यधिक सक्रियता से एलर्जी हो जाती है। 

प्रश्न 14- चोट लगने के स्थान पर लाल हो जाता है, इसका कारण बताइये। 
उत्तर- चोट के स्थान पर लाली सक्रिय प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण होती है।

प्रश्न 15-धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के साथ ही न सेवन करने वाला भी प्रभावित होता है। कैसे?
 उत्तर- तम्बाकू का धुआँ प्रदूषणकारी होता है, उसका सेवन न करने वाला व्यक्ति भी इस प्रदूषण से प्रभावित होता है।

प्रश्न 16- LSD क्या है? इसका शरीर पर एक प्रभाव बताइये।
उत्तर- LSD एक विभ्रमकारी ड्रग है। इसके सेवन से समय व दूरी का ज्ञान समाप्त हो जाता है।

 प्रश्न 17- भाँग पीने वाला व्यक्ति हँसता है तो हँसता जाता है और रोता है तो रोता जाता है, क्यों?
उत्तर- भाँग सोचने-समझने की क्षमता को नष्ट कर मस्तिष्क को अनियन्त्रित कर देती है।

 प्रश्न 18 – हेरोइन क्या है? इसका शरीर पर एक प्रभाव बताइये।
उत्तर- हेरोइन एक तीव्र स्वापक (narcotic) नशा है। इससे शरीर आलसी तथा उदास हो जाता है।

प्रश्न 19- एण्टअमीबा जिन्जिवैलिस से उत्पन्न होने वाले रोग का नाम लिखिये। 
उत्तर- यह मसूड़ों को खाकर उनके अन्दर पायरिया के जीवाणुओं को पनपने का स्थान बना देता है।

प्रश्न 20 किन्हीं दो उत्तेजक औषधियों के नाम लिखिए। 
उत्तर- कोकैन (cocaine) तथा एम्फीटैमाइन्स (amphitamines)

प्रश्न 21- किन्हीं दो निद्राकारक औषधियों के नाम बताइये। 
उत्तर- कैफेन तथा अफीम ऐसी ही औषधियाँ है।

प्रश्न 22 – किसी रोगी के शरीर से मलेरिया परजीवी किस समय सबसे अधिक संख्या में प्राप्त किया जा सकता है?
उत्तर- ज्वर के एक घण्टे पहले अधिकतम संख्या में मलेरिया परजीवी प्राप्त किये जा सकते हैं।

 प्रश्न 23- एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका के ट्रोफोज्वॉएट में जनन किसके द्वारा होता है?
उत्तर- एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका का ट्रोफोज्वॉएट सूत्री विभाजन द्वारा जनन करता है।

प्रश्न 24- उस कोशिका का नाम बताइये जिसका एड्स विषाणु शरीर में प्रवेश के बाद संक्रमित करता है? 
उत्तर- सहायक टी-कोशिका (helper T-cell)

प्रश्न 25- हाल ही में देश के विभिन्न भागों से चिकन गुनिया के रोगी बताये गये हैं? रोगवाहक (वेक्टर) का नाम बताइये।
उत्तर- रोग जनक-एल्फा वाइरस, रोग वाहक-मच्छर का काटना। 

प्रश्न 26 – एक बच्चे को रोग से बचाव का वह क्या कारण है जो टीकाकरण से इसे प्राप्त होता है?
उत्तर- टीकाकरण (vaccination) में प्रतिरक्षी काय या एण्टीबॉडीज (antibodies) बन जाते हैं प्रतिजनों या एण्टीजेन्स (antigenb) के विरुद्ध होते हैं। प्रतिरक्षियों के बनने का कारण B तथा T कोशिकाओं के द्वारा रोगाणुओं की पहचान को याद रखना है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !