इजी स्टडी ब्लॉग की तरफ से सीसीसी की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए एक क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज हम लेके आये है सीसीसी से रिलेटिड इम्पोर्टेन्ट True / False के क्वेश्चन जो की आप को आने वाली सीसीसी एग्जाम में बहुत लाभदायक होने वाली है |
इस सी सी सी प्रश्नपत्र मे कुल 50 प्रश्न है , जिनके उत्तर Green Color मे चिह्नित कर दिए गए है. विद्यार्थियो को समझने और पढ़ने में सहूलियत होगी |
अब हम स्टार्ट करते है |
सी सी सी के True/False प्रश्नोत्तरी ||
प्रश्न 1- दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर आकार मे बहुत छोटे होते थे.
( सही / गलत )
प्रश्न 2- मार्क-1 पहली पीढ़ी का कंप्यूटर था.
( सही / गलत )
प्रश्न 3- चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों मे तर्क करने और सोचने की क्षमता है.
( सही / गलत )
प्रश्न 4- 380 सीरीज तीसरी पीढ़ी का कंप्यूटर था.
( सही / गलत )
प्रश्न 5- सुपर कंप्यूटर पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के अंतर्गत आता है.
( सही / गलत )
प्रश्न 6- पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों का काल सन 1946 से 1955 तक माना जाता है.
( सही / गलत )
प्रश्न 7- आईबीएस-1401 कंप्यूटर सबसे लोकप्रिय था.
( सही / गलत )
प्रश्न 8- तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों की गति तेज़ नहीं थी.
( सही / गलत )
प्रश्न 9- तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के साथ ही डाटा स्टोर करने के बाहरी साधनों का विकास हुआ था.
( सही / गलत )
प्रश्न 10- तीसरी पीढ़ी के मुख्या कंप्यूटर नहीं थे.
( सही / गलत )
प्रश्न 11- लेज़र प्रिंटर की स्वयं की मेमोरी होती है.
( सही / गलत )
प्रश्न 12- INK-JET प्रिंटर बहुत मेहेंगे होते है.
( सही / गलत )
प्रश्न 13- फ्लॉपी डिस्क का आकार 3.5 इंच या 5 1/4 इंच से ज्यादा भी होता है.
( सही / गलत )
प्रश्न 14- रैम VALATILE मेमोरी है.
( सही / गलत )
प्रश्न 15- मॉडेम एक सॉफ्टवेर देवीचे है.
( सही / गलत )
प्रश्न 16- “डोस” का पूरा नाम डोमेन ऑपरेटिंग सिस्टम है.
( सही / गलत )
प्रश्न 17- ट्रोजन (Trojan) वायरस का प्रकार है.
( सही / गलत )
प्रश्न
18- डोस मे विस्तारक (extension) तीन अक्षर से अधिक हो सकता है.
( सही / गलत )
प्रश्न
19- बेक स्पेस का प्रयोग दो शब्दों मे स्पेस देने के लिए काम आता है.
( सही / गलत )
प्रश्न
20- इ-मेल पर सन्देश भेजने व प्राप्त करने के लिए आप के पास कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
( सही / गलत )
प्रश्न
21- एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाना सर्फिंग कहलाता है.
( सही /
गलत )
प्रश्न
22- स्कैनर एक आउटपुट साधन है.
( सही / गलत )
प्रश्न
23- विंडोज एक भाषा है.
( सही / गलत )
प्रश्न
24- MS-OFFICE के Ctr+C का अर्थ किसी अक्षर को मिटाना होता है.
( सही / गलत )
प्रश्न
25- EXCEL एक विंडो (WINDOW) बेस्ट सॉफ्टवेर है.
( सही / गलत )
प्रश्न
26- EXCEL स्क्रीन का सबसे बड़ा भाग SPREADSHEET होता है.
( सही / गलत )
प्रश्न
27- SPREADSHEET को WORKSHEET भी कहते है.
( सही / गलत )
प्रश्न
28- MS-WORD मे फार्मूला का उपयोग किया जा सकता है.
( सही / गलत )
प्रश्न
29- टेबल का निर्माण MSWORD और MSEXCEL दोनों मे किया जा सकता है.
( सही / गलत )
प्रश्न
30- फ्लो बॉक्स डोस का प्रकार है.
( सही / गलत )
बेहतर शिक्षा का एक ही रास्ता |
इजी स्टडी क्लासेज With संजय सर ||
सीसीसी के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन पाने के लिए Click करें |
प्रश्न
31- SAN एक नेटवर्किंग का प्रकार है.
( सही / गलत )
प्रश्न
32- OFFICE और EXCEL का निर्माता MICROSOFT है.
( सही / गलत )
प्रश्न
33- टैली एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है.
( सही /
गलत )
प्रश्न
34- DIR एक EXCEL की कमांड है.
( सही / गलत )
प्रश्न
35- Ctrl+Z एक UNDO कमांड है.
( सही /
गलत )
प्रश्न
36- पॉवर पॉइंट (PowerPoint) मे ROW और COLUMN होते है.
( सही / गलत )
प्रश्न
37- COBOL एक लैंग्वेज है.
( सही / गलत )
प्रश्न
38- इ-मेल के माध्यम से हम विडियो तथा आवाज़े नहीं भेज सकते है.
( सही / गलत )
प्रश्न
39- 1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट.
( सही / गलत )
प्रश्न
40- विंडोज GUI (जीoयूoआईo) पर निर्भर है.
( सही / गलत )
प्रश्न
41- अस्सेम्बेलेर एक ऑपरेटिंग सिस्टम है.
( सही / गलत )
प्रश्न
42- MS-WORD मे document मे कई पेज हो सकते है.
( सही / गलत )
प्रश्न
43- WWW होता है Window Word Website.
( सही / गलत )
प्रश्न
44- MS Point एक विंडोज सॉफ्टवेर है.
( सही / गलत )
प्रश्न
45- पॉवर पॉइंट का Extension होता है.
( सही / गलत )
प्रश्न
46- 8 BIT मिलकर 10 Byte बनाते है.
( सही / गलत )
प्रश्न
47- C++ एक सॉफ्टवेर है.
( सही / गलत )
प्रश्न
48- कीबोर्ड फंक्शन कीस पर 0 से 9 तक के नंबर अंकित रहते है.
( सही / गलत )
प्रश्न
49- EXCEL मे 3 से अधिक वर्कशीट बनायीं नहीं जा सकती.
( सही / गलत )
प्रश्न
50- “C” एक शक्तिशाली प्रोग्रामिंग
भाषा है, जिसमे सभी प्रकार के प्रोग्राम लिखे जा सकते है.
( सही / गलत )