#currentaffairs2022 #upsc #gktoday #ssc2022 #generalknowledge #ias #india #ssccgl2022 #ips #news #knowledge #facts #currentaffairsquiz2022 #ibps2022 #upscmotivation #motivation #gpsc #upscexam #gkindia #mppsc #education #civilservices #upscaspirants #instagram #study #dailycurrentaffairs #railway #quiz #rrb #sscchsl2022

0

हम हजारों सामान्य ज्ञान के प्रश्नोतर ले कर  आये है, जो कि  बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप उस समय अधिक स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं तो आज मेहनत करना बहुत जरुरी है इस लिये  थोड़ा समय निकाल कर इस पोस्ट को पड़ ले तो आगे आने वाले समय में बहुत की लाभ दायक होगी|   

 ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
                   जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
                     डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
                           लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

 आप के अपने संजय सर 

          

 
       

प्रश्‍न 1 - रेबीज के टीके की खोज किसने की ?

उत्तर – लुई पास्चर


प्रश्‍न 2 - दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ?

उत्तर – लैक्टो बैसिलस


प्रश्‍न 3 -  पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ?

उत्तर – 20000 हर्ट्ज़ से अधिक


प्रश्‍न 4 -  परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ?

उत्तर – नाभिकीय विखंडन


प्रश्‍न 5 -  विद्युत् धारा की इकाई कौन-सी है ?

उत्तर – एम्पीयर


प्रश्‍न 6 - हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है ?

उत्तर – पोटैशियम


प्रश्‍न 7 -  पेनिसिलिन की खोज किसने की ?

उत्तर – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग


प्रश्‍न 8 -  मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ?

उत्तर – सिनकोना


प्रश्‍न 9 -  संसार का सबसे बड़ा फूल कौन-सा है ?

उत्तर – रफ्लेसिया


प्रश्‍न 10 - सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन-सा है ?

उत्तर – शुतुरमुर्ग


प्रश्‍न 11 -  संसार में सबसे छोटा पक्षी कौन-सा है ?

उत्तर – हमिंग बर्ड


प्रश्‍न 12 -  मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ?

उत्तर – कुत्ता


प्रश्‍न 13 -  अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ?

उत्तर – काला


प्रश्‍न 14 -  ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?

उत्तर – Automated Teller Machine


प्रश्‍न 15 -  संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ?

उत्तर – राष्ट्रपति


प्रश्‍न 16 -  एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ?

उत्तर – क्रिकेट


प्रश्‍न 17 -  वायुमंडल की कौन-सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?

उत्तर – ओजोन


प्रश्‍न 18 -  ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?

उत्तर – अजमेर


प्रश्‍न 19 - सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ?

उत्तर – कलिंग युद्ध


प्रश्‍न 20-  भारत का केन्द्रीय बैंक कौन-सा है ?

उत्तर – भारतीय रिज़र्व बैंक

     

प्रश्‍न  21– प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 

उत्‍तर – सेल्‍यूलोज


प्रश्‍न 22– वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है?

 उत्‍तर – जिरेन्‍टोलॉजी


प्रश्‍न 23– डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है? 

उत्‍तर – कैल्सियम का


प्रश्‍न 24– खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है? 

उत्‍तर – विटामिन C


प्रश्‍न 25– ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है? 

उत्‍तर – ऑडियोमीटर


प्रश्‍न 26– दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? 

उत्‍तर – जीवाणु द्वारा


प्रश्‍न 27 – श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? 

उत्‍तर – बैंगनी


प्रश्‍न 28– रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है? 

उत्‍तर – फ्रीयोन


प्रश्‍न 29– दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है? 

उत्‍तर – लैक्‍टोबैसिलस 


प्रश्‍न 30 – मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है? 

उत्‍तर – प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !