हम हजारों सामान्य ज्ञान के प्रश्नोतर ले कर आये है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप उस समय अधिक स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं तो आज मेहनत करना बहुत जरुरी है इस लिये थोड़ा समय निकाल कर इस पोस्ट को पड़ ले तो आगे आने वाले समय में बहुत की लाभ दायक होगी|
"जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I"
"मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I"
Q. हाल ही में मिथुन मंजूनाथ ने बैडमिन्टन टूर्नामेंट ऑरलियंस मास्टर्स 2022 में पुरुष एकल में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. रजत
Q. हाल ही में इंडिया पल्स एंड ग्रेन्स एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. बिमल कोठारी
Q. हाल हुनर हाट का 40वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. मुंबई
Q. हाल में किसे ‘मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2022’ से सम्मानित किया गया है ?
Ans. प्रभात पटनायक
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कहाँ किया है ?
Ans. गुजरात
Q. हाल ही में ख़बरों में रहा ‘नेपच्यून मिसाइल सिस्टम’ किस देश से संबंधित है ?
Ans. यूक्रेन
Q. हाल ही में किस देश ने आयरन बीम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. इजराइल
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 14 अप्रैल को ‘समानता दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है ?
Ans. तमिलनाडु
Q. हाल ही में किस प्रदेश के उपराज्यपाल ने ‘समुद्र तट महोत्सव 2022’ का उद्घाटन किया है ?
Ans. पुडुचेरी
Q. हाल ही में नववर्ष उत्सव ‘पोइला बैशाख’ कहाँ मनाया गया है ?
Ans. बांग्लादेश
Q. हाल ही में 71वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप किसने जीती है ?
Ans. तमिलनाडु
Q. हाल ही में किस बैंक ने 12 अप्रैल को अपना 128वां स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. PNB
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री संग्रहालय’ के लिए आधिकारिक डिजिटल भुगतान भागीदार कौन बना है ?
Ans. Paytm
Q. हाल ही में हथियार प्रणालियों के रखरखाव के लिए भारतीय वायु सेना के किस IIT के साथ समझौता किया है ?
Ans. IIT मद्रास
Q. हाल ही में कुष्ठ रोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय गांधी पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans डॉ भूषण कुमार, कुष्ठ यज्ञ ट्रस्ट (गुजरात) |
विश्व पृथ्वी दिवस2022
थीम : ‘इन्वेस्ट इन आवर अर्थ'(Invest In Our Planet)
उद्देश्य : दुनिया भर में पृथ्वी और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए, ताकि हर कोई कदम से कदम मिलाकर पृथ्वी को बचाने का संकल्प धारण करें।
शुरुआत : पृथ्वी दिवस बनाने की शुरुआत अमेरिकी के सीनेटर जेराल्ड नेल्सन द्वारा वर्ष 1970 में की गई थी। lवर्तमान में 192 से भी अधिक देशों में हर साल विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। यह तारीख उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद ऋतु की शुरूआत है।
जेराल्ड एंटोन नेल्सन एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ और विस्कॉन्सिन के पर्यावरणविद् थे, जिन्होंने संयुक्त राज्य के सीनेटर व गवर्नर के रूप में कार्य किया था।
अर्थ वीक: हालांकि, कई बार अर्थ वीक भी मनाया जाता है जिस दौरान पूरे हफ्ते के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
Created By-:- Shiva Mishra
Nice sir
जवाब देंहटाएं