हम हजारों सामान्य ज्ञान के प्रश्नोतर ले कर आये है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप उस समय अधिक स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं तो आज मेहनत करना बहुत जरुरी है इस लिये थोड़ा समय निकाल कर इस पोस्ट को पड़ ले तो आगे आने वाले समय में बहुत की लाभ दायक होगी|
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
आप के अपने संजय सर
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के दौरे के समय दूध वाणी नामक एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया हैं?
Ans :- गुजरात
Q. हाल ही में प्रसार भारती ने किस देश के पब्लिक ब्रॉडकास्टर के साथ किए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
Ans :- अर्जेंटीना
Q. हाल ही में दिल्ली सरकार ने किस राज्य के साथ में ज्ञान साझाकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- पंजाब
Q. हाल ही में इंटरनेशनल चेरनोबिल डिजास्टर रिमेंबरेंस डे 2022 कब मनाया गया हैं?
Ans :- 26 अप्रैल
Q. हाल ही में इटली में आयोजित F1 एमिलिया रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स 2022 का ख़िताब किसने जीता है?
Ans :- मैक्स वर्स्टापेन
Q. हाल ही में किस राज्य ने 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की है?
Ans :- तमिलनाडु
Q. हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय खाद्य मेला आहार 2022 किस शहर में शुरू हुआ हैं?
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में SIPRI (Stockholm International Peace Research Institute) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक सैन्य में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है?
Ans :- अमेरिका
मुगल वंश के शासक व उनका शासन काल
══════════════════════
☬ बाबर
➜ 1526 से 1530 ई. (4 वर्ष)
☬ हुमायूँ
➜ 1530 से 1540 ई. और 1555 से 1556 ई.) (लगभग 11 वर्ष)
☬ अकबर
➜ 1556 से 1605 ई. (49 वर्ष)
☬ जहाँगीर
➜ 1605 से 1627 ई. (22 वर्ष)
☬ शाहजहाँ
➜ 1627 से 1658 ई. (31 वर्ष)
☬ औरंगज़ेब
➜ 1658 से 1707 ई. (49 वर्ष)
☬ बहादुरशाह प्रथम
➜ 1707 से 1712 ई. (5 वर्ष)
☬ जहाँदारशाह
➜ 1712 से 1713 ई. (1 वर्ष)
☬ फ़र्रुख़सियर
➜ 1713 से 1719 ई. (6 वर्ष)
☬ रफ़ीउद्दाराजात
➜ फ़रवरी 1719 से जून 1719 ई. (4 महीने)
☬ रफ़ीउद्दौला
➜ जून 1719 से सितम्बर, 1719 ई. (4 महीने)
☬ नेकसियर
➜ 1719 ई. (कुछ दिन)
☬ मुहम्मद इब्राहीम
➜ 1719 ई. (कुछ दिन)
☬ मुहम्मदशाह रौशन अख़्तर
➜ 1719 से 1748 ई. (29 वर्ष)
☬ अहमदशाह
➜ 1748 से 1754 ई. (6 वर्ष)
☬ आलमगीर द्वितीय
➜ 1754 से 1759 ई. (5 वर्ष)
☬ शाहआलम द्वितीय
➜ 1759 से 1806 ई. (47 वर्ष)
☬ अकबर द्वितीय
➜ 1806 से 1837 ई. (31 वर्ष)
☬ बहादुरशाह द्वितीय
➜ 1837 से 1858 ई. (21 वर्ष)