EASTYSTUDY प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए करेन्ट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1.हाल ही में भारतीय टीम के किस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है?
Answer -पार्थिव पटेल
2.हाल ही में इटली के किस स्टार फुटबॉलर का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
Answer - पाओलो रोजी
3.चीन और नेपाल के 30 सदस्यों वाले सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 86 सेंटीमीटर बढ़कर कितनी हो गयी है?
Answer -8848. 86 मीटर
4.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में में किस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है?
Answer -ब्रेकडांस
5.खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी?
Answer - 1000 खेलो इंडिया केंद्र
6.वालमार्ट ने किस देश से वर्ष 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है?
Answer -भारत
7.राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
Answer -2 दिसंबर
8.हाल ही में किस राज्य के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र (Organic Certificate) दिया गया है?
Answer -अरुणाचल प्रदेश
9.भारत के निम्न में से किस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा?
Answer -पश्चिम बंगाल
10.अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
Answer -7 दिसंबर
संजय सर कॉन्टेक्ट -7460sanjaysingh@gmail.com