आज हम लाये है आप लोगो के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट QUESTION जो कि आप लोगो लो प्रतियोगी परीक्षाओ में बहुत लाभदायक साबित होने वाले है | जैसे की RRB और बिहार पुलिस,SSC CHSL जैसी परीक्षाओ में अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाले QUESTUION आप को जायेंगे।
1. 2022 में 39वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर किसे चुना गया है?
Answer - क्लाउडेड लेपर्ड
2. निम्न में से किस देश में चक्रवती तूफान ‘उस्मान’ ने हाल ही में सबसे अधिक तबाही मचाई है ?
Answer-फिलीपींस
3. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की हाल ही में अस्थाई सदस्यता ग्रहण की है ?
Answer -दक्षिण अफ्रीका
4. रमाकांत आचेरकर जिनका हाल ही में निधन हो गया, संबंधित है ?
Answer -खेल कूद से
5. स्टेटर पोल व रोटर पोल के मध्य बनता है ?
Answer -रीटा डेन्शन कोण
6. निम्न में से किस देश ने हाल ही में वेहद विनाशकारी बम ‘एच-6 के बम बे’ का निर्माण किया ?
Answer -चीन
7. अमेरिका के निम्न में से किस देश के साथ सिमा विवाद हाल के दिनों में चर्चा में आ रहा है ?
Answer -मेक्सिको
8. विश्व बैंक के अध्यक्ष जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है ?
Answer -क्रिस्टेलिना जार्जिव
9. भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतानों के डिजिटलीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है, इस समिति का अध्यक्ष है ?
Answer -एचआर खान
10. हाल के दिनों में चर्चा में रहे यलो वेस्ट आंदोलन का संबंध निम्न में से किस देश से है ?
Answer -यूनाइटेड अरब अमीरात