Current GK 2021|| Latest GK for SSC, Railways, Bank Exams|| sanjay sir||

0

 इजी  स्टडी  ब्लॉग की तरफ से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के अफेयर्स में RRB, NTPC, SSC, Railways, Bank जैसी परीक्षाओ में आने वाले  प्रश्नों का संकलन शामिल है|

करंट अफेयर्स के बारे में पिछले दिनों  के सवालों परजाने के लिए  क्लिक करें  G.K. Quiz

  





Question- हाल ही में किस देश ने मृत्युदंड को समाप्त कर दिया है?

 Answer- कजाकिस्तान

Question-  पद्म विभूषण से सम्मानित महान शास्त्रीय गायक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या है?

 Answer- गुलाम मुस्तफा खान

Question-अमेरिका की नवनिर्वाचित सरकार में सेवा की पूर्व अधिकारी उजरा जेया को किसके लिए अवर विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है?

Answer- असैन्य सुरक्षा लोकतंत्र एवं मानवाधिकार

Question- किस भारतीय मैसेजिंग ऐप को ऑफिसियल रूप से बंद कर दिया गया है?

 Answer- हाइक
Question- अमेरिका की भावी प्रथम महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
 Answer- माला अडिगा
Question- हाल ही में, किसे भारत का पहला Covid-19 का टीका लगा है?
Answer- मनीष कुमार
Question- हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘गुलाम मुस्तफा खान’ का निधन हुआ है, वह थे?
Answer- संगीतकार
Question- निम्न में से किसे दूसरी बार अमेरिकी संसद प्रतिनिधि सभा का स्पीकर नियुक्त किया गया है?
Answer- नैंसी पेलोसी
Question- हाल ही में किस देश ने वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्द्धन शुरू कर दिया है?
Answer-ईरान

Question- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और किस देश के बीच ‘निर्दिष्टत कुशल कामगारों' की सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन पर हस्ता क्षर की मंजूरी प्रदान कर दी?

Answer- जापान

Question-

हाल ही में, 18 जनवरी 2021 को NDRF ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?

Answer-16th

Question-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गुजरात में किन दो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे?

Answer- अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना (द्वितीय चरण), सूरत मेट्रो रेल परियोजना

Question-

30 सेकेंड में 40 बार हनुमान दंड कर 10वीं के किस छात्र ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड दर्ज कराया है?

Answer- अंकित शर्मा

Question-

ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में किन भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए अब तक सबसे ज्यादा 123 रन जोड़कर भारत के लिए नया रिकॉर्ड बनाया है?

Answer- माला अडिगा

Question-

किस कंपनी ने सन 2040 तक शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया है?

Answer- पेप्सिको

Question-

हाल ही में, किस देश के फुटबॉलर ‘वेन रूनी’ ने खेल से सन्यास लिया है?

 Answer- इंग्लैंड

Question-

भारत और किस देश ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) रक्षा प्रणाली का सफलापूर्वक परीक्षण किया?

Answer- इजराइल

Question-

आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

Answer-अरूप कुमार गोस्वामी

Question-

हाल ही में किसने भारतीय सेना की मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) का पदभार संभाला है?

Answer-मेजर जनरल गौतम चौहान

Question-

निम्न में से किस राज्य सरकार ने ‘किसान सूर्योदय योजना’ लागू की है?

 Answer-गुजरात

Question-

देश की पहली एयर टैक्सी सेवा कल से किन शहरों के बीच शुरू होने जा रही है?

 Answer-हिसार से चंडीगढ़

Question-

नए कृषि कानूनों पर गतिरोध दूर करने के लिए किस कोर्ट ने अगले आदेश तक कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है?

Answer- सुप्रीम कोर्ट

Question-

घरेलू रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने 2021-2022 सत्र में जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?

Answer- 11 प्रतिशत

Question-

17 जनवरी को शुरू होने वाले पोलियो टीकाकरण को स्थगित कर अब कबसे शुरू करने की घोषणा की गयी है?

Answer- 31 जनवरी

Question-

ऑनलाइन एजुकेशनल सेक्टर की कंपनी Byju’s ने किस कंपनी के अधिग्रहण के लिए 7300 करोड़ रुपए की डील की है?

 Answer- आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़

Question-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कोरोना वैक्सीन से सम्बंधित किस ऐप को लॉन्च किया है?

Answer- कोविन ऐप

Question-

भारतीय रक्षा सचिव अजय कुमार और वियतनाम के उप रक्षा मंत्री गुयेन ची विन्ह के बीच हुई वर्चुअल बैठक में किस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की सहमति जताई गयी है?

Answer- सैन्य सहयोग

Question-

रिजर्व बैंक ने जमा राशि पर ब्याज दर संबंधी उसके निर्देशों के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन करने पर किस बैंक पर 2 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है?

 Answer- डोयचे बैंक एजी

Question-

डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने किस देश को आतंकवाद प्रायोजित देशों की सूची में शामिल किया है?

Answer- क्यूबा






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !