Question- एक धातु के टुकड़े से पतले तार खींचें जा सकते हैं । यह धातु के किस गुणधर्म के लिए उत्तरदायी है ?
Answer- तन्यता
Question- कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है?
Answer- सोना
Question-एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
Answer- आँक्सीजन गैस
Question-किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
Answer-सोडियम
Question-मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?
Answer- क्षारकीय दंतमंजन
Question- इमली में कौन-सा अम्ल है ?
Answer- टार्टरिक अम्ल
Question- दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ?
Answer- हाइड्रोजन गैस
Question- जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ?
Answer- अधिक क्रियाशील है
Question- मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?
Answer- श्वेत चमकदार
Question- कौन विजातीय यौगिक है ?
Answer- प्लास्टर ऑफ पेरिस
Question- दाँत का मसूरा किस पदार्थ का बना है जो काफी कठोर है ?
Answer- कैल्सियम फॉस्फेट
Question -मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है?
Answer- बेकिंग सोडा
Question- कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ?
Answer- ग्रेफाइट
Question- जस्ता के अयस्क है ?
Answer- जिंक ब्लेड
Question - इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
Answer- 2%
Question कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?
Answer- कैल्सियम
Question- उपचयन-अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
Answer- रेडॉक्स अभिक्रिया
Answer- प्रकाश रसायनिक
Question- अंगूर का किण्वन करना एक ?
Answer- रासायनिक परिवर्तन है
Question- सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
Answer- एसीटीक अम्ल
Question- नींबू के रस का pH मान लगभग होता है ?
Answer- 2.2
Question -हीलीयम के नाभिक में होते है?
Answer- दो न्यूट्रॉन व दो प्रोट्रॉन
Question- किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
Answer- उपचयन अभिक्रिया
Question- सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
Answer- उदासीनीकरण
Question- श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
Answer- उष्माक्षेपी अभिक्रिया
Question- धातुओं के साथा जलमिश्रित अम्लों की अभिक्रिया होने पर कौन—सी गैस उत्पन्न होती है?
Answer- हाइड्रोजन
Question- अशुद्धियों के कारण किसी द्रव का क्वथंनाक
Answer- बढ़ जाता है