आप लोगो को बताना चाहेंगे की हमारी ब्लॉग साइड और आप को बहुत सरल तरीके से G S की नॉलेज देने का प्रयास करेंगे बिस्वाश है की आप लोगो का प्यार बराबर मिलेगा |
करेंट अफेयर्स दिसम्बर
1 -भारत के रंजीत सिंह दिसाले ने जीता ग्लोबल टीचर प्राइज, 2020
3 दिसंबर, 2020 को, रंजीत सिंह दिसाले ने वैश्विक शिक्षक पुरस्कार, 2020 जीता। वह महाराष्ट्र के सोलापुर के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं। वैश्विक शिक्षक पुरस्कार वर्की फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जाता है। गौरतलब है कि इस पुरस्कार की इनामी राशि 1 मिलियन डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) है।
2 -टाइम पत्रिका ने भारतीय मूल की गीतांजलि राव को "kid of the Year" चुना -
भारतीय मूल की अमेरिकी किशोरी गीतांजलि राव को उनके कार्यों के लिए टाइम मैगज़ीन द्वारा के ‘Kid of the Year’ के रूप मेंनामित किया गया है। उन्हें यह सम्मान ‘दूषित पेयजल से लेकर अफीम की लत और साइबरबुलिंग तक की समस्याओं से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए’ दिया गया है।
15 वर्षीय गीतांजली राव अमेरिका के कोलोराडो में रहती हैं। ‘Kid of the Year’ के खिताब के लिए उनका चयन 5000 उम्मीदवारों में से किया गया। गौरतलब है कि TIME पत्रिका के लिए उनका इंटरव्यू प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री अंजेलिना जोली द्वारा लिया गया था।
3 गुजरात से बीजेपी सांसद अभय भारद्धाज का निधन
हाल ही में राज्यसभा सांसद और गुजरात भाजपा के नेता अभय भारद्वाज का मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में कोरोनावायरस के इलाज के दौरान निधन हो गया। अभय भारद्वाज (66), एक प्रमुख वकील थे, वे इस साल जून में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। वे अगस्त में कोविड-19 से संक्रमित पाए गये थे। उन्हें निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया है।
4 इसरो लांच करेगा संचार उपग्रह सीएमएस -01
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन PSLV-C50 के द्वारा संचार उपग्रह CMS-01 को लॉन्च करने जा रहा है। यह भारत का 42वां संचार उपग्रह है और इसे 17 दिसंबर, 2020 को लॉन्च किया जाएगा। मुख्य बिंदु यह PSLV का 52वाँ मिशन है। इस लांच व्हीकल में 6 स्ट्रैप-ऑन मोटर लगे हैं, ‘XL’ कॉन्फ़िगरेशन में यह PSLV की 22वीं उड़ान भरेगा |
5 भारत -उज्बेकिस्तान ने समझौतों पर हस्ताक्षर किए
1 दिसंबर, 2020 को भारत और उज्बेकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित किया। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान अपने उज़्बेकिस्तान के समकक्ष के साथ बातचीत की। इस शिखर सम्मेलन में मुख्य रूप से चरमपंथ, आतंकवाद और कट्टरपंथ पर चर्चा की गयी।
इस शिखर सम्मेलन के दौरान, दोनों देशों ने द्विपक्षीय निवेश संधि के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने अक्षय ऊर्जा, डिजिटल टेक्नोलॉजी, सामुदायिक विकास परियोजनाओं, साइबर सुरक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकियों पर समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए।
thanks for watching every person
जवाब देंहटाएं